गोबिंदपुर राजनगर: राजनगर में एक ही दिन दो जगहों पर दिनदहाड़े चोरी, जाँच में जुटी पुलिस
राजनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग अलग स्थानों में हुई दिनदहाड़े चोरी की घटना,दोनो जगह चोरों ने एक ही तरीका अपनाया और घटना को अंजाम दिया।पहली घटना गोबिंदपुर पंचायत के डांडु में जहाँ चोरों ने दिन के करीब 2 बजे एक घर मे घुस कर पेटी का ताला तोड़कर 30 हजार नकद और सोना चांदी,और कांसा के बर्तनों पर हाथ साफ कर फरार हो गए, वहीं इस घटना के 1 घँटे बाद डांडू गाँव