डही: मकड़वानी में अवैध शराब बेचते हुए आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, ₹2865 की शराब ज़ब्त, आरोपी गिरफ्तार
Dahi, Dhar | Oct 19, 2025 अंतर्गत ग्राम मकडवानी में पुलिस ने आरोपी को अवैध रूप से शराब बैचने हेतु ले जाते पकडा मकडवानी निवासी आरोपी के कब्जे से एक खाद की प्लास्टीक थैली मे भरे 14 माउण्ड स्ट्रांग कम्पनी की शराब प्रत्येक मे 500 एमएल शराब भरी प्रत्येक कीमती 120 रूपये व 15 नग गोवा व्हीस्की सहित अन्य देशी विदेशी शराब जप्त कर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।