झपहां यादव टोला में अहले सुबह एक किसान के घर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि दीये से निकली चिंगारी के कारण आग लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में घर में रखी सारी संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि ग्रामीणों के काफी प्रयास के बावजूद उस पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना में घर में बंधे मवेशी भी झुलस गए।