घोड़ाडोंगरी: कंबल ओढ़कर चोरी करने वाले चोरों की तलाश में पुलिस सक्रिय, डॉग स्क्वाड और सीसीटीवी से जांच तेज
सारणी के बागडोना में हुई चोरी के मामले को लेकर पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया, जिन्होंने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में तीन संदिग्ध व्यक्ति कंबल ओढ़कर रात 1:38 से 2:38 बजे के बीच आते-जाते दिखाई दिए हैं।