गिर्वा: सूखेर पुलिस ने सब्जियों की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का किया खुलासा, थाना क्षेत्र से ₹5 लाख की शराब जब्त
Girwa, Udaipur | Nov 27, 2025 सूखेर पुलिस ने सब्जियों की आड़ में 5 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद सूखेर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत नाथद्वारा रोड पर पलटी मिली एक पिकअप से मूली की आड़ में छिपाई गई अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर के कार्टून बरामद किए। बरामदगी की कीमत करीब 5 लाख रुपये है। घटना के समय चालक मौके से फरार था। पुलिस ने वाहन व शराब जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।