हिसार: हांसी: अस्पताल से चोरी हुई फॉर्च्यूनर 38 घंटे में बरामद, तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
Hisar, Hissar | Nov 2, 2025 हांसी पुलिस ने अस्पताल से चोरी हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद कर 38 घंटे में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। स्पेशल स्टाफ हांसी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रेम के अनुसार, आरोपियों की पहचान निशांत पुत्र सुशील निवासी चरखी दादरी, निखिल निवासी राजथल और जसबीर निवासी खरेंटी (जींद) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 31 अक्टूबर 2025 की रात चोरी की