आतिशबाजी में लापरवाही के कारण 53 लोग पहुंचे अस्पताल
Sadar, Faizabad | Oct 23, 2025
खबर अयोध्या से अयोध्या में आतिशबाजी के दौरान लापरवाही इस बार भी लोगों को भारी पड़ी जिला अस्पताल में सिर्फ दो दिन में ही लगभग 53 लोग पटाखों से झुलस कर अस्पताल पहुंचे इनमें तीन लोगों को भर्ती कर के इलाज किया गया आतिशबाजी के दौरान सतर्कता बतरने के लिए विशेषज्ञों ने लोगों को सचेत किया था इसके बावजूद लोगों ने लापरवाही की,