पाठा निवासी काजल सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि शादी के बाद से उसके पति शिवम सिंह और ससुराल के अन्य सदस्य लगातार दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न करने पर प्रार्थिया के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने बताया कि पिता कि तहरीर पर मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।