पिपरई: केशोपुर से पिपरई के बीच विद्युत लाइन चोरी, पिपरई पुलिस ने मामला दर्ज किया
केशोपुर से पिपरई के बीच की विद्युत लाईन चोरी का मामला सामने आया है, पिपरई पुलिस ने सोमवार को शाम 7 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बैलई निवासी प्रदीप यादव उम्र 34 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि केशोपुर से पिपरई के बीच की विद्युत लाईन कोई अज्ञात आरोपी चुरा ले गया है।