घाट कुसुंभा: हरोहर नदी की बाढ़ से तबाह फसलों का मुआवजा, 1964 किसानों को मिली राहत
घाटकोसुम्भा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरोहर नदी में आई बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन ने 1964 किसानों को मुआवजा दिया है। सोमवार 10:00 बजे जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी ने बताया कि घाट कुसुंभा, पानापुर, भदौसी, गागौर और माफो पंचायत के 22 गांवों में फसलें बुरी तरह नष्ट हुई थीं। 2200 किसानों के आवेदन में जांच के बाद 1964 पात्र पाए गए।