महेशपुर: लखीपुर में जमीनी विवाद पर दो भाइयों के बीच खुनी संघर्ष, एक गंभीर रूप से घायल <nis:link nis:type=tag nis:id=crime nis:value=crime nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=maheshpur nis:value=maheshpur nis:enabled=true nis:link/>
महेशपुर थाना क्षेत्र के लखीपुर बाजोपाड़ा में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच खुनी संघर्ष मारपीट हुई ,इस घटना में अब्दुल हलीम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से महेशपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के बाद मंगलवार दो बजे अब्दुल हलीम अपने परिजनो के साथ महेशपुर थाना पहुचे और लिखित शिकायत कर कार्यवाई की मांग की ।