साकेत: साउथ दिल्ली: बंटी बबली गिरोह ने छीनी गोल्ड चेन, 4 चेन बरामद
साउथ डिस्ट्रिक्ट के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस ने बंटी बबली, सगे भाई बहन को गिरफ्तार किया है। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि इनकी पहचान 24 साल की नीलम और उसके 17 साल के नाबालिक भाई के रूप में हुई है। यह दोनों दिल्ली के मदनगीर इलाके के रहने वाले हैं, इनके पास से 4 गोल्ड चेन बरामद किया गया है।