खरगौन: गावसन: हरी मिर्च खरीदकर व्यापारी फरार, किसानों ने एसपी से मिलकर राशि की मांग की
खरगोन जिले के गावसन में किसानों से हरी मिर्च खरीदी के बाद व्यापारी के फरार होने का मामला सामने आया है। करीब डेढ़ माह से लाखों रुपये मूल्य की अटकी राशि पाने के लिये किसान परेशान हो रहे है। खरीददार के मोबाइल बन्द करने के बाद अब किसान राशि वापस मिलने को लेकर चिंतित है। परेशान किसानों ने इस मामले में एसपी से हस्तक्षेप कर उन्हें राशि दिलाये जाने की गुहार लगाई है।