चंदला: चंदला पुलिस ने पटाखा बाजार का किया निरीक्षण, दुकानदारों को सुरक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश
दीपावली के मद्देनजर चंदला थाना पुलिस ने शनिवार की शाम करीब 7:30 बजे पुलिस बल के साथ पटाखा बाजार का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पटाखा लगाने वाले दुकानदारों को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। पुलिस ने किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत देते हुए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं।