ताल: नगर में कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस ने दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया
Tal, Ratlam | Nov 2, 2025 लंबित स्थाई वारंटो की तामीली हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत लंबित स्थाई वारंटो की तामीली की कार्यवाही शनिवार रात कांबिग गश्त के दौरान स्थाई वारंटी हेमराज पिता माना नायक निवासी माल्याखेडा व संतोष पिता मांगीलाल सिंगार निवासी सुभाष नगर रतलाम को गिरफ्तार किया गया।