समदड़ी: समदड़ी थाना पुलिस ने अवैध खनन पर की कार्रवाई, 01 जेसीबी मशीन, 01 डम्पर और बोलेरो किया ज़ब्त
बालोतरा पुलिस अधीक्षक श्री रमेश ने सोमवार शाम 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि समदड़ी थाना पुलिस द्वारा पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना समदड़ी क्षेत्र के लूनी नदी क्षेत्र सरहद ठाकर खेड़ा मजल से अवैध बजरी से भरा हुआ डंपर व अवैध बजरी खनन में प्रयुक्त वाहन बिना नंबरी जेसीबी तथा एस्कॉर्ट में प्रयुक्त वाहन बिना नंबर केम्पर को जब्त करने मे