ढाका: ढाका में सोलर इक्विपमेंट व्यवसायी पर चाकू से हुए जानलेवा हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दो अपराधी थे.
आज मंगलवार की संध्या ढाका में यूटीएल सोलर इक्विमेंट व्यवसायी पर चाकू से हुए जानलेवा हमले का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को हाथ लगा है। पुलिस उसे मामले में मुख्य आधार मानकर मामले के विशेष पड़ताल में जुट गई है। मिले फुटेज के अनुसार एक अपराधी चेहरे पर काला मास्क लगा रखा था, जो दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार पर ताबड़तोड़ चाकू के कई प्रहार किए तो दूसरा अपराधी बाहर खड़ा था।