चास: बोकारो: सेक्टर 4 लक्ष्मी मार्केट में चोर CCTV कैमरे में कैद
Chas, Bokaro | Sep 16, 2025 बोकारो के सेक्टर4 में व्यापारियों ने बताया यह चोरों के आतंक है। बोकारो स्टील city के सेक्टर - 04 लक्ष्मी मार्केट के डीलक्स मेडिकल के पीछे की घटना है। 14 सितंबर 2025 की देर रात्रि का है। दो चोर आया और तार काट कर चला गया। मेडिकल दुकान के प्रबंधक अंकित सिंह ने मंगलवार को बताया कि ये इन तारों से तांबा निकाल कर बेचते हैं ।यह नशेड़ी लोग हैं