रानी: रानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्रेजा कार से 251 किलो 80 ग्राम डोडा पोस्त बरामद, दो तस्कर मौके से फरार
पाली पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु के निर्देशन में मादक प्रदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर ऑपरेशन प्रहार के तहत बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेन सिह महेचा के निर्देशन में बाली डिप्टी राजेश यादव के सुपरविजन में रानी थाना पुलिस ने नशे की तस्करी के खिलाफ की गई कार्रवाई में एक ब्रेज़ा गाड़ी से 14 कट्टो में 251 किलो 80 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया है।