मरकच्चो: मरकच्चो प्रखण्ड के नावाडीह बाजार से शुक्रवार शाम चोरों ने की बाइक चोरी, पुलिस जांच में जुटी
मरकच्चो प्रखण्ड के ग्राम पंचायत नावाडीह एक बाजार से फिर से बाइक चोरी होने का मामला आया प्रकाश में । वहीं मिलिजानकारी अनुसार पूर्व की भांति शुक्रवार को उक्त स्थल पर बाजार में जे एच 11 एच 3452 नम्बर के सीडी डीलक्स बाइक से बगल गांव कर्मा गडहा निवासी खलील मियां पिता बासो मियां बाजार करने व साग सब्जी खरीदने बाजार आया था जहां पूर्व की भांति चोरों ने आसानी से उनकी