सवायजपुर: कुरारी के प्राथमिक विद्यालय में मेज पर पैर रखकर मोबाइल चलाते गुरुजी का वीडियो हुआ वायरल
भरखनी ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। यहां जिन अध्यापकों पर बच्चों को पढाने की जिम्मेदारी है, वह कभी लेट आते तो कभी स्कूल में मेज पर पैर रखकर आराम फरमाते और मोबाइल चलाते दिखाई पड़ते हैं। ताजा मामला क्षेत्र के कुरारी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है, जहां के प्रधानाध्यापक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।