पटना ग्रामीण: रानीतालाब डकैती कांड: दो आरोपी पुणे से गिरफ्तार, पटना वेस्ट SP भानु प्रताप सिंह ने दी जानकारी
बीते वर्ष 7 दिसंबर 2024 को पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र के लथार पुल और जीतन छपरा के पास 5-6 अपराधियों ने राहगीरों को पिस्टल का भय दिखाकर डकैती की थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम बनाई थी। जांच के दौरान पहले 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। अब मानवीय अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने 2 और अभियुक्तों को महाराष्ट्र के पुणे से दबोच लिया है।