खुसरूपुर: दयानंद मध्य विद्यालय मैदान में चिराग पासवान ने लोजपा आर उम्मीदवार अरुण कुमार के लिए की जनसभा
दयानंद मध्य विद्यालय मैदान में चिराग पासवान ने लोजपा आर उम्मीदवार अरुण कुमार के लिए जनसभा को संबोधित किया है। उन्होंने अरुण कुमार के लिए मतदाताओं मतदान करने कि अपील किया हैं। इस दौरान एनडीए की घटक दलों के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा मौजूद रहे है। उन्होंने मंच पर मौजूद प्रत्याशी अरुण कुमार को विजयी माला पहनाया है।