जलालगढ़: कस्बा विधायक नितेश कुमार सिंह ने पंचायत समिति बैठक के बाद 27% पीसी की बात को निराधार बताया
कसबा विधानसभा के विधायक नितेश कुमार सिंह आठ जनवरी को होने वाले पंचायत समिति की बैठक में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों पर ध्यान देने की जरुरत, 27% पीसी की बातें निराधार। उन्होंने आज 2 बजे मिडिया के सामने कहा कि बिना साक्ष्य या बिना लिखित आवेदन दिए किसी पे आरोप लगाना सही नहीं।