अबारखेरा में 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या बड़ामलहरा। सौंरई ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम अबारखेरा में 22 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान राजासाहब यादव पिता रज्जू यादव, निवासी अबारखेरा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रोज की तरह सामान्य व्यवहार में था, लेकिन अज्ञात कारणों के चलते उसने