मुशहरी: आई स्पेशलिस्ट ने बताया, ठंड में आंख में ड्राइनेस, खुजली और एलर्जी की संभावना बढ़ जाती है, ठंड से आँखों को बचाएं
आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर वी एस झा ने अतिरिक्त ठंड में आंखों में होने वाली परेशानियों के बारे में बताएं उन्होंने कहा कि ठंड अधिक होने के कारण आंख में ड्राइनेस हो जाता है जिससे आंख नोचने लगता है कभी-कभी अत्यधिक आंख से पानी भी आने लगता है इसके अलावे आंख में एलर्जी पैदा होने लगता है अभी धुंध के वजह से पॉल्यूशन होता है जिस वजह से आंख में परेशानी बढ़ती है और इंफेक्शन