शिवपुरी: सिरसौद गांव में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई
शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में बुधवार सुबह 11 बजे झा समाज और कारपेंटर समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई।झा समाज के लोग रामराजा मंदिर स्थल पर एकत्रित हुए और भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। पूजा उपरांत जयकारों के साथ प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।