मुज़फ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में 15 साल के लड़के की जबरन शादी, 35 साल की महिला से कराई गई शादी, रोती-बिलखती मां ने लगाई गुहार
थाना खालापार के किदवई नगर निवासी शिबा पत्नी फरीद अपने नाबालिग बेटे के साथ हुए अन्याय की फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची। रोते हुए शिबा ने एसपी देहात आदित्य बंसल को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए अपने साथ घटित घटना की पूरी कहानी बताई। शिबा ने आरोप लगाया कि उसका बेटा समद,जिसकी उम्र मात्र 15 वर्ष है,को कुछ लोगों ने धोखे से बंधक बनाकर महिला से जबरन शादी करा दी।