खंडवा नगर: गरबा पंडालों में बजरंग दल की सख्ती: कपल एंट्री बैन, फिल्मी गानों पर रोक!
खंडवा में बजरंग दल ने गरबा पर्व को लेकर सख्त रुख अपनाया है। विभाग संयोजक आदित्य मेहता ने कहा कि पंडालों में कपल एंट्री नहीं होगी, केवल विवाहित दंपति शामिल हो सकेंगे। फिल्मी गानों पर भी रोक लगाई गई है। नौ दिन तक धार्मिक गरबा और घट स्थापना जरूरी होगी, वरना आयोजन बंद कराया जाएगा। यह जानकारी रविवार दोपहर 1 बजे के लगभग मिली है।