कैराना: कैराना कोतवाली की साइबर सेल टीम ने धोखाधड़ी से ठगी गई ₹25 हजार की पूरी धनराशि कराई वापस
Kairana, Shamli | Nov 10, 2025 कैराना नगर के मोहल्ला छड़ियान निवासी मोहम्मद असफ ने आठ नवंबर को स्थानीय कोतवाली में संचालित साइबर सेवा केंद्र पर तहरीर दी थी। बताया था कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है और खाते से 25 हजार रुपये कट गए हैं। इसके बाद साइबर सेल टीम द्वारा रुपये वापसी के लिए कार्रवाई प्रारंभ की गई। सोमवार शाम करीब पांच बजे पुलिस ने बताया कि युवक की शत—प्रतिशत धनराशि वापस करा दी गई है।