पधर: पाली में स्थानीय महिलाओं ने कंपनी की मनमानी के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन
Padhar, Mandi | Oct 13, 2025 पधर से बिजनी तक बन रहे फोरलेन के निर्माण में लगी गाबर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कम्पनी के मनमाने तरीके से काम करने व लोगों के घरों तथा जमीन के ऊपर कल्वर्ट डालने से लोगों की खेती वाली भूमि तवाह हो गई है। सोमवार को 1 बजे बिना बारिश के भी लोगों के घरों में पानी घुस रहा व स्कूली बच्चों के रास्ते में पानी वह रहा है। बच्चों को आवाजाही के लिए परेशानी हो रही है।