कुशेश्वर स्थान : रहुआ महाराजी टोला में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित *श्री रामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ* के तृतीय दिवस पर आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी सुकर्मानंद जी ने कर्म के सिद्धांत पर सारगर्भित प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन का आधार कर्म है और प्रत्येक कर्म का फल