पखांजूर: जनपद सदस्य हरिमोहन दास द्वारा 40 एकड़ जमीन कब्जा मामले में वन विभाग पहुंचा जांच करने
जनपद सदस्य हरिमोहन दास द्वारा 40 एकड़ जमीन कब्जा वाले मामले में वन विभाग पहुंची जांच करने आनन फानन में वन विभाग पहुंची जांच में ! बीते कल से जॉच चल रही है! जांच के नाम पर चल रही है, खानापूर्ति ! जांच में पहुंचे रेंजर साहब पत्रकारों के जवाब देने से कर रहे है इन्कार,हजारों पेड़ की बलि देकर 40 एकड़ जमीन पर किया गया अवैध कब्जा,अब तक कोई करवाई नहीं हुई।