मनिहारी: बिहार: प्रखंड परिसर में खुला सुधा मिल्क पार्लर, एसडीओ ने किया उद्घाटन, सात निश्चय योजना के तहत शुरुआत
बिहार सरकार की सात निश्चय योजना के तहत मनिहारी प्रखंड परिसर में सुधा मिल्क पार्लर की शुरुआत की गई। सोमवार कोएसडीओ त्रिलोकीनाथ सिंह ने फीता काटकर आउटलेट का उद्घाटन उपरांत कहा कि सात निश्चय3योजना के तहत पंचायत स्तर पर आउटलेट खोले जाने की सरकार की योजना है ।पूरे इस मौके पर आउटलेट संचालक ने बुधवार को12बजे कहा कि सात निश्चय योजना के तहत पहला मिल्क आउटलेट है।