लूनकरनसर: तेजाना स्थित तेजाजी मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, दान पेटी से चुराए रुपए
महाजन थाना क्षेत्र के तेजाना के पास स्थित तेजाजी मंदिर में घुसे चोरों ने दान पेटी को तोड़कर नगदी चुराई और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दान पेटी में अनुमानित 15 से ₹20000 नगदी थे जिन्हें चोर चुरा कर ले गए। क्षेत्र में लगातार मंदिरों को यह चोर निशाना बना रहे हैं और चोरों ने अब तक आधा दर्जन से ज्यादा मंदिरों में सेंधमारी की है।