बमोरी: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से सेमरा खेड़ी के ध्रुव केवट को मिली नई जिंदगी
Bamori, Guna | Nov 5, 2025 इसी क्रम में बमोरी ब्लॉक की आरबीएसके टीम बी के डॉ. चंद्र मोहन चंदेल के त्वरित एवं मानवीय प्रयासों से 6 वर्षीय बालक ध्रुव केवट को एक नई जिंदगी मिली डॉ.चंदेल ने ग्राम सेमराखेड़ा निवासी ध्रुव केवट की नियमित स्वास्थ्य जांच एवं लक्षणों के आधार पर पाया कि बालक की हृदय की धड़कन में कुछ असामान्यता है। बालक में कुछ हृदय रोग संबंधित लक्षण भी पाए गए हैं जिससे उन्हें |