निरसा/चिरकुंडा: निरसा के बारबेंदीया में सुरक्षा पारियों ने स्थानीय नेता अशोक मंडल से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया
निरसा में सुरक्षा प्रहरियों ने विधानसभा नेता अशोक मंडल से मुलाकात की और अपनी समस्याओं, वेतन वृद्धि और पदोन्नति की मांगों पर चर्चा की। इस दौरान कामाख्या चौधरी, गोबिंद चौबे, बिमल चौधरी, राजू झा, फारूख अंसारी और जवाहर चौधरी समेत कई सुरक्षा प्रहरी मौजूद थे। आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई।