दतिया नगर: जापान से दतिया पहुंचे पर्यटक, कलेक्टर के कार्यों से प्रभावित होकर बंगले पर की मुलाकात, कलेक्टर के काम की सराहना की
जापान से आए टूरिस्ट और उनके भारतीय मित्र गाइड पीतांबरा माता के दर्शन के बाद कलेक्टर बंगले पहुँचे। उन्होंने पहले से कलेक्टर द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों के बारे में सुना था। उनके मित्र व स्थानीय गाइड ने प्रशासनिक कार्यों, जनसुनवाई और दतिया में हुए सकारात्मक बदलावों की जानकारी उन्हें दी थी। इसी कारण दर्शन के बाद वे आत्मीयता से मिलने आए।