गोहाना: घड़वाल गांव में किसान के खेत से सोलर मोटर की चोरी
Gohana, Sonipat | Oct 21, 2025 घड़वाल गांव में किसान के खेत से सोलर मोटर चोरी हो गई। किसान को इसकी जानकारी खेत में जाने के बाद लगी। इसको लेकर उसने बरोदा थाना में शिकायत दी। किसान मोहन सिंह पुत्र मेहर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसके खेत में सोलर पंप लगाया हुआ है। वह 17 अक्तूबर को खेत में गया तो वहां उसे तीन हॉर्स पावर की सोलर मोटर नहीं मिली, जिसे कोई रात को चोरी