फरसगांव: आलोर गांव की विवाहिता ने किया कीटनाशक का सेवन, निजी वाहन ऑटो से फरसगांव अस्पताल लाया गया
फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम आलोर में सोमवार की शाम एक विवाहिता ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। जब परिजनों को कीटनाशक सेवन की जानकारी लगी तो निजी वाहन ऑटो से रात करीब 9 बजे उससे उपचार हेतु फरसगांव अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे 108 एंबुलेश वाहन से बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।