प्रभात पट्टन: बिष्णुर गांव: मंदिर से 32 किलो के पीतल के घंटे चोरी, चोर अब तक फरार
प्रभात पट्टन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विष्णुर गांव में अक्टूबर में 27 और 28 तारीख के दरमियानी की रात चोरों ने शिव मंदिर पर धावा बोलकर 32 किलो के पीतल के घंटे चोरी कर लिए लेकिन आज तक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई ,ग्रामीणों ने बुधवार शाम 7:00 बजे बताया कि यह लापरवाही का नतीजा है जिसकी वजह से चोरों का आतंक क्षेत्र में बढ़ गया है।