झंडूता: कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान बिलासपुर के गाँव थेह का लाल शहीद हुआ
झंडुता उपमंडल के अंतर्गत गांव थेह, डाकघर गंगलोह के वीर सपूत हवलदार बलदेव चन्द सुपुत्र रिटायर्ड हवलदार विशन दास आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए। देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले इस वीर जवान की शहादत की खबर जैसे ही शनिवार दोपहर करीब 12 बजे क्षेत्र में मिली पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया।