पेटलावद: महावीर गोड़ बने करणी सेना के पेटलावद तहसील उपाध्यक्ष, बधाइयां मिल रही हैं
आज दिनांक 30 नवंबर को रात करीब 8:00 बजे करणी सेना के जिला अध्यक्ष नीतिराज सिंह राठौर के द्वारा पेटलावद तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। जिसमें पेटलावद निवासी महावीर गोड़ को करणी सेना परिवार के तहसील उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। महावीर गोड़ की नियुक्ति पर संगठन एवं मित्र जनों के द्वारा बधाइयां दी जा रही है।