बिजावर: सटई के बांके बिहारी मंदिर में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं का सम्मान और फलाहार वितरण
सटई नगर में शनिवार शाम 4 बजे बांके बिहारी मंदिर में कार्तिक स्नान करने वाली माताओं और बहनों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्तिक स्नान करने वाली ये महिलाएं, भभूतिया टीक से शुरू होकर, दिवारी गीत गाते हुए खेरे बाबा और बाजार से होते हुए बांके बिहारी मंदिर पहुँचीं। मंदिर में सभी श्रद्धालुओं ने भक्तिमय नृत्य किया और भजनों का आनंद लिया। कमेटी