रामगढ़ चौक: सतसंडा के पास अवैध बालू से लदा टिपर ट्रक ज़ब्त, पुलिस ने चालक को खदेड़ा पर वह भागने में सफल रहा
सतसंडा के समीप से पुलिस ने गुरुवार शुक्रवार की रात 11 बजे एक अवैध बालू लदा टिपर ट्रक को पकड़ा है। वहीं टिपर ट्रक चालक को भी भगाने के दौरान पुलिस जवानों ने खदेड़ा लेकिन वह भागने में सफल रहा।थानाध्यक्ष ने बताया की सूचना मिली की अवैध बालू लदा एक टीपर ट्रक तेतरहट ओर तेजी से आ रहा है। सूचना पर तेतरहट थाना की गश्ती वाहन मौके पर पहुंची।और टीपर ट्रक पकड़ा गया।