नेपानगर: बाकड़ी में तेज रफ्तार का कहर! जामुन नाला के पास बाइक नाले में गिरी, युवक घायल, पुलिस जांच में जुटी
बुरहानपुर जिले के बाकड़ी निवासी बहादुर सिंह शुक्रवार दोपहर हादसे का शिकार हो गए, जब वे नेपानगर से बाकड़ी जा रहे थे। बताया गया कि जामुन नाला के पास बाइक असंतुलित होकर सीधे नाले में जा गिरी, जिससे बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल बुरहानपुर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।