शिवपुरी जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र में भैंस चोरी का मामला सामने आया है। फरियादी बलराम उर्फ किशनदास महाराज ने सोमवार की रात 8 बजे सतनवाडा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी के अनुसार 7 दिसंबर को वे जंगल में भैंसें देखकर वापस लौट आए थे। और अगली सुबह सुबह जब वे पुनः भैंसों को देखने जंगल पहुंचे तो उनकी 3 भैंसें और 1 पाड़ा गायब मिले। इसी दौरान ठेह ।