मंडी: जिला मंडी की सराज घाटी के चारी खड्ड में विद्युत विभाग का नया ट्रांसफार्मर चोरी हुआ, कोर और तेल गायब, FIR दर्ज
Mandi, Mandi | Oct 31, 2025 जिला मंडी की सराज घाटी के गांव चारी खड्ड में विद्युत विभाग के नए बिजली के ट्रांसफार्मर का कोर और तेल चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना जंजैहली ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एसडीओ विद्युत उपमंडल जंजैहली अवलोकन कुमार की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।