जबलपुर: दोहरे हत्याकांड में फरार कातिल भाई की पत्नी गिरफ्तार, पूजा भी हत्याकांड में शामिल, हत्यारे भाई की बनी थी मददगार
घमापुर थाना अंतर्गत बल्दीकोरी की दफाई में शुक्रवार सुबह बड़े भाई और भाभी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या करने वाले कातिल को पुलिस नहीं ढूंढ पाई है। लेकिन हत्याकांड में उसका साथ देने वाली छोटे भाई की पत्नी पूजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता ने रविवार शाम लगभग 6 बजे बताया कि आरोपित की तलाश जारी है।