लालगंज: तिना दुबान गांव में तमंचा सटाकर गाली-गलौज व जानलेवा धमकी का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
लीलापुर थाना क्षेत्र के तिना दुबान निवासी अखिलेश कुमार दुबे पुत्र स्व0 रामयश ने मंगलवार शाम 5 बजे दी गई तहरीर में कहा है कि बीती चौबीस नवंबर को वह निमंत्रण गया था। घर पर उसके दो पुत्र मौजूद थे। वह लोग पुराने घर से जा रहे थे। इस बीच रास्ते में चितरी गांव के दो आरोपियों ने पीड़ित के पुत्रों की बाइक जबरिया रोक कर तमंचा सटाकर जानलेवा धमकी दी।